बिहार में पुल गिरने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. याचिकाकर्ता ने बिहार सरकार को राज्य के सभी मौजूदा और निर्माणाधीन पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का आदेश देने की मांग की है.
अधिवक्ता ब्रजेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि पिछले दो वर्ष के अंदर बड़े पुलों सहित कई छोटे और निर्माणाधीन ब्रिज के गिरने का मामला सामने आया है. बिहार में हर वर्ष बाढ़ आता है. हर वर्ष लगभग 73% से ज्यादा भू-भाग भीषण बाढ़ की चपेट में आता है.
याचिका में ये भी मांग की गई है कि बिहार में पुलों की देखरेख के लिए किसी स्थायी निकाय का गठन किया जाए.