नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री नायडू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राम मोहन नायडू किंजरापु से भी मुलाकात की. इस दौरान टीडीपी के श्रीकाकुलम से सांसद किंजरापु राममोहन नायडू, गुंटूर से सांसद पी चंद्रशेखर और नरसापुरम से भाजपा सांसद बीआर श्रीनिवास वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार