राजस्थान में बीजेपी के कद्दावर नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना त्याग पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है. हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया गया है.
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद ये ऐलान कर दिया था कि अगर वो लोकसभा चुनाव हार जाते हैं, तो पद से इस्तीफा दे देंगे. परिणाम आने के बाद पता चला कि दौसा सीट से वे हार गए थे. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनकी इस्तीफा की चर्चा तेज हो गई थी.
कौन हैं किरोड़ी लाल मीणा?
किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. वहीं, इस बार के बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वे लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं. इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा पांच बार विधायक भी रह चुके हैं.