भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जितने के बाद आज गुरुवार को भारत लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की . लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सभी स्पेशल फ्लाइट के अंदर ट्रॉफी के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, इसमें सबसे आगे कप्तान रोहित शर्मा ही हैं.
वीडियो 1 मिनट 22 सेकंड का है. इसमें ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों ने मजेदार रिएक्शन नजर आ रहे हैं. आगे इस वीडियों में मोहम्मद सिराज अपने हाथ में ट्रॉफी लेकर कह रहे है कि इसके लिए हमलोगों ने काफी मेहनत की है. ये बिल्कुल ही एक अलग तरह का एहसास है. मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि आज मैं ये ट्रॉफी पकड़ने के साथ इस स्पेशल 15 खिलाड़ियों की टीम का एक हिस्सा हूं.
वहीं इसके बाद युजवेंद्र चहल ने कहा कि आप इस तरह की भावनाओं को शब्दों में नहीं बयां कर सकते हैं. मैं खुद को लकी मानता हूं कि ये ट्रॉफी हमारे पास है.
इस वीडियों में फ्लाइट के अंदर कप्तान रोहित शर्मा मस्ती करते नजर आएं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अपने अपने बेटे अंगद के साथ ट्रॉफी हाथ में उठाते दिखाई दिए.