भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जितने के बाद आज गुरुवार को भारत लौट आए हैं. स्वदेश लौटने के बाद सभी खिलाड़ियों ने दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पीएम मोदी खिलाड़ियों से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी सौंपी.
वहीं अब सभी खिलाड़ी मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. विक्ट्री परेड शाम 5 बजे होगी.