पटना: बिहार के सारण जिले में एक और पुल धराशायी हो गया. आज सुबह बनियापुर प्रखंड के सरेया पंचायत में पुल भरभराकर गिर गया. बारिश के कारण पुल कमजोर हो गया था. इस पुल का निर्माण मुखिया श्रवण महतो के फंड से किया गया था. गनीमत रही कि पुल गिरने के समय आवागमन बंद था.
सारण जिले में पिछले दो दिन में यह तीसरा पुल गिरा है. बुधवार को लहलहादपुर प्रखंड अंतर्गत जनता बाजार थाना क्षेत्र में दो पुल धाराशायी हो गए थे. इस समय सारण जिले में मानसून सक्रिय है. पूरे जिले में जोरदार बारिश हो रही है.
हिन्दुस्थान समाचार