मास्को: हाथरस हादसे को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दुख जताया है. पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. पुतिन ने अपने शोक संदेश में लिखा, हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मेरी सहानुभूति है, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बता दें कि इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्वयंभू बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 121 से लोगों की मौत हो गई. हाथरस भगदड़ में 100 से अधिक महिलाओं और सात बच्चों सहित कम से कम 121 लोग मारे गए और 28 अन्य घायल हो गए. वहीं इससे पहले भारत स्थित तमाम देशों के विदेशी राजनयिकों ने अपनी संवेदना व्यक्त की थी.
हिन्दुस्थान समाचार