पटना: बिहार के सीवान जिले में बुधवार को पुल गिरने की घटना के बाद सारण जिले में एक और पुल धाराशायी हो गया. पुल टूटने की घटना सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में हुई है.
सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में वर्ष 2010-11 में गंडक नदी पर बना यह पुल काफी पुराना था. बारिश के कारण नदी में बढ़ते जलस्तर के दबाव से पुल नदी में समा गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों के अनुसार जनता बाजार में दो समानांतर पुल बने हुए हैं. दोनों पुल काफी पुराने हैं. इनमें से ही एक पुल बुधवार को बारिश के दौरान भरभरा कर गिर पड़ा. इस पुल से बड़ी संख्या में लोग बाबा ढूंढ नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आवाजाही करते हैं. घटना के वक्त पुल पर आवाजाही बंद था.
पुल गिरने की घटना की खबर मिलते ही स्थानीय जनता बाजार थाना की पुलिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी लहलादपुर और अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों के निर्देश पर पुल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है.