झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. आज बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की अहम बैठक होने वाली है जिसमें हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने का फैसला लिया जा सकता है. बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. इसकी जानकारी चतरा के राजद विधायक और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दी है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा.
आगे उन्होंने बताया कि चंपई सोरेन पद से इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन नए मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम शामिल है.
बता दें कि जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन की ये पहली बैठक है. जेल से निकलने के बाद पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि एक बार फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बैठक के लिए ये निर्देश दिया गया है कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद समेत इंडी अलायंस में शामिल सभी दलों के विधायक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें.
चंपई सोरेन ने पहले से ही अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मंगलवार से ही वे अपने आवास पर हैं.