नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सत्संग त्रासदी देश के लिए नई नहीं है. 24 घंटे पहले मची भगदड़ में जनहानि से सारा देश शोकाकुल है. हाथरस में मृतकों का आंकड़ा 116 से बढ़कर 121 पहुंच गया है. साल 2003 से अब तक हुए ऐसे प्रमुख हादसे पढ़कर रूह कांप जाती है.
27 अगस्त 2003ः महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुंभ मेला में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत. लगभग 140 लोग घायल.
2005ः महाराष्ट्र में सतारा के मांढरदेवी में मची भगदड़ में 340 लोगों की मौत.
03 अगस्त, 2008ः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नैना देवी में पहाड़ से पत्थर गिरने की अफवाह फैली और लोग बुरी तरह घबरा गए. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई और इसमें 162 लोगों की मौत हो गई.
30 सितंबर, 2008ः राजस्थान में जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में बम रखे जाने की अफवाह. इसके बाद मची भगदड़ में कम से कम 20 दर्शनार्थियों की मौत। 60 से अधिक लोग घायल.
4 मार्च, 2010ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कृपालु महाराज के रामजानकी मंदिर में नि:शुल्क बांटे जा रहे कपड़े और खाना लेने पहुंचे लोग अनियंत्रित. मची भगदड़ में 63 लोगों की मौत.
14 जनवरी, 2011ः केरल के इदुक्की जिले में पुलमेदु के पास सबरीमाला से वापस जा रहे श्रद्धालुओं को एक जीप ने टक्कर मार दी. इसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। भगदड़ में104 लोग मारे गए.
8 नवंबर, 2011ः हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा नदी के किनारे घाट में मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत.
19 नवंबर, 2012ः पटना में छठ पूजा के लिए गंगा किनारे बने अदालत घाट में बनाया गया एक अस्थायी पुल टूटा। इससे मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत.
13 अक्टूबर, 2013ः मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रत्नागिरी मंदिर में नवरात्रि उत्सव के दौरान भगदड़।115 श्रद्धालुओं की मौत.
3 अक्टूबर, 2014ः पटना के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव मनाए जाने के ठीक बाद मची भगदड़ में 32 लोगों की मौत.
14 जुलाई, 2015ः आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में पुष्करम त्योहार के दौरान गोदावरी नदी के तट पर मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत.
1 जनवरी, 2022ः जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत.
30 मार्च, 2023ः मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दौरान एक प्राचीन बावड़ी के ऊपर लगाए गए पत्थर के स्लैब टूटने से भगदड़. 36 लोगों की मौत.
2 जुलाई, 2024ः उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि.
हिन्दुस्थान समाचार