पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रण पूरा होने पर आज अपना मुरेठा (पगड़ी) उतार दिया. सम्राट चौधरी ने अयोध्याधाम में रामलला के चरणों में आज सुबह सरयू स्नान के बाद अपना मुरेठा अर्पित कर दिया.
सिर पर बंधा संकल्प का मुरेठा (पगड़ी) उतारने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को दल-बल के साथ पटना से अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने कहा था कि जंगलराज और अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए सिर पर मुरेठा बांधा था.
उन्होंने कहा था कि 28 जनवरी, 2024 को उस संकल्प की सिद्धि हो गई. उन्होंने सरस सलिला सरयू के पवित्र जल में स्नान कर प्रभु श्रीराम के चरणों में मुरेठा अर्पित करने और केशदान की घोषणा की थी.
हिन्दुस्थान समाचार