लखनऊ: हाथरस सत्संग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. राहत आयुक्त कार्यालय ने कुछ देर पहले यह अपडेट दिया है. 24 घंटे पहले भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हुई जनहानि से सारा देश शोकाकुल है.
हाथरस जिले के रतीभानपुर पुलराई गांव में सत्संग त्रासदी के 24 घंटे बाद मरघट जैसा सन्नाटा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे रतीभानपुर पुलराई गांव का दौरा करेंगे. यहां से वह आगरा रवाना होंगे. गांव में सत्संग स्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौजूद है.
इस बीच अलीगढ़ के एएसपी सिटी अमृत जैन ने कहा है कि अलीगढ़ 38 शव आए थे. इनमें से 36 की पहचान हो चुकी है. पोस्टमार्टम कर शवों को उनके गंतव्य स्थान भेज दिया गया है। सिर्फ दो शव अज्ञात हैं.
हिन्दुस्थान समाचार