पटना हाईकोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 14 वर्ष पुराने एक मामले में बड़ी राहत दी है. 2010 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले पर दोनों पर दर्ज मामले पर राहत दी है. जस्टिस संदीप कुमार ने सुनवाई करते हुए कहा कि कह
क्या है पूरा मामला?
2010 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव और राबड़ी देवी वोट देने एयरपोर्ट के समीप बनाये गये मतदान केंद्र पर गये थे. मतदान देने के लिए वे मतदान केंद्र के सौ मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने वाहन के साथ चले गये. इस चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई.
पटना हाईकोर्ट ने आज मंगलवार को सभी पक्षों को सुनने के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने का फैसला सुनाया.