हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रतिभानपुर में सत्संग समापन के बाद मची भगदड़ में 50 से 60 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद भीड़ के निकलने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 50-60 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
कौन हैं वो बाब जिसके सत्संग में मची भगदड़?
जानकारी के अनुसार सत्संग कार्यक्रम साकार विश्व हरि भोले बाबा का हो रहा था, भक्त इन्हें भोले बाबा के नाम से पुकारते हैं. साकार विश्व हरि भोले बाबा 17 वर्ष पहले नौकरी छोड़कर बाबा बन गए. उन्होंने अपना आश्रम पटियाली में बनाया है. बाबा के भक्तों की संख्या लाखों में है. जिसमें से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों में बाबा के अनुयायी हैं. बाबा और उनके अनुयायी पत्रकारों से दूरी बनाए रहते हैं.
सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ बाहर निकल रही थी, वहीं दूसरी ओर एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए भीड़ को रोका गया, तभी भगदड़ मच गई. जिसमें 27 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए.
हिन्दुस्थान समाचार