भारत ने दुनिया के सबसे घातक और ताकतवर तीन गैर परमाणु बम बनाया है. ये विस्फोटक नागपुर की इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड में विकसित किए गए हैं. ये हमारे सशस्त्र बलों को और ताकतवर बनाएगा. विस्फोटक को भारतीय नौसेना के DGNAI के मदद से तैयार किया गया है.
विस्फोटक की क्षमता
बताया जा रहा है कि SEBEX 2 एक नया विस्फोटक फॉर्मूलेशन है, जो वर्तमान में मौजूद किसी भी ठोस विस्फोटक की तुलना में कई गुना अधिक शक्तिशाली विस्फोट पैदा करता है. बता दें कि किसी भी विस्फोटक का धमाका TNT से मापा जाता है. जितनी ज्यादा TNT की शक्ति उतना ही बड़ा विस्फोट.
सॉलिड थर्मोबेरिक विस्फोटक को रिच फ्यूल विस्फोटक के नाम से भी जाना जाता है. ये विस्फोटक सामान्य विस्फोटकों के मुकाबले अधिक तबाही मचाने के लिए डिजाइन किए गए हैं. सामान्य विस्फोटक सिंगल पॉवरफुल ब्लास्ट पर केंद्रित होते हैं. लेकिन सॉलिड थर्मोबेरिक विस्फोटक लंबी विस्फोट अवधि तक ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं.