राहुल गांधी के हिंदूओं पर विवादित बयान को लेकर धर्माचार्यों ने इसका कड़ा विरोध किया है. इसी को लेकर स्वामी अवधेशानंद ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि सभी हिंदूओं में भगवान बसते है, क्योंकि हिन्दू अहिंसक और उदार हैं. हिन्दुओं को हिंसक और नफरती कहना गलत है. आगे उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देकर आप पूरे समाज को बदनाम और अपमानित कर रहे हैं.
स्वामी अवधेशानंद ने राहुल गांधी से माफी मांगते हुए कहा कि इनके इस विवादित बयान से पूरा संत समाज आहत और गुस्सा है. उन्होंने कांग्रेस नेता से अपने शब्दों को वापस लेने की मांग की.
वहीं, इसी मामले में अजमेर शरीफ के गद्दी निशान हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने भी राहुल गांधी के बयान पर कहा कि किसी भी अन्य प्रतीकात्मक मुद्रा को इस्लाम के आस्था से जोड़ना सही नहीं है.
पटना साहिब गुरुद्वारे के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने भी इस मामले पर कहा कि सदन में राहुल गांधी ने गलत जानकारी दी है. किसी भी धर्म के बारे में जब तक पूरी जानकारी नहीं हो तब तक नहीं बोलना चाहिए.