राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के NDA ने बीजेपी कोटे से राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है. इस बार के लोकसभा चुनाव में काराकाट से हार के बाद उनका राज्यसभा जाना तय हो गया है. इससे पहले वे राज्यसभा के सांसद और लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला सभी सहयोगी दलों का है. उन्होंने कहा, ‘यह कदम कुशवाहा समाज के समर्थन को बनाए रखने के लिए उठाया गया है, जोकि बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटक है.’
इस फैसले के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम घटक दलों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए सभी साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए सभी मिल जुलकर काम करेंगे.
कुशवाहा ने कहा, “सभी सहयोगी दलों का आभार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष धन्यवाद. सभी लोग मिलकर 2025 के लक्ष्य को पाने के लिए मजबूती से काम करेंगे और जीत भी हासिल जरूर करेंगे.”
बिहार राज्यसभा की दो सीट खाली हो गई है. जिसमें से पाटलिपुत्र और नवादा सीट शामिल है.