नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें स्वाति ने कहा है कि जबसे मैंने दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, तबसे दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पत्र में कहा गया है कि पिछले 6 महीने से किसी को वेतन नहीं दी गई है. बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया गया है. 181 हेल्पलाइन वापस ले ली गई है. अध्यक्ष और दो सदस्यों की पोस्ट भरने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. दलित सदस्य की पोस्ट 1.5 साल से खाली पड़ी है. महिला आयोग को फिर से कमजोर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है.
1. DCW कर्मचारियों को 6 महीने से सैलरी नहीं मिली। इस स्टाफ़ में एसिड अटैक और रेप सर्वाइवर्स हैं। आयोग में आज काग़ज़ और स्टेशनरी ख़रीदने तक का पैसा नहीं बचा
2. आयोग का बजट 28% घटा दिया गया
3. छह महीने से अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं
4. डेढ़ साल से दलित मेम्बर सहित 2 मेम्बर का…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 2, 2024
हिन्दुस्थान समाचार