बिहार विधानसभा परिषद की रिक्त हुई एक सीट पर 12 जुलाई को चुनाव होना है. इस सीट के लिए आज मंगलवार को जदयू उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाहा पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. राजद की ओर से रामबली सिंह की सदस्यता खत्म होने के प्रस्ताव पर फौरन विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने ये निर्णय लिया था. उनकी सदस्यता 6 फरवरी को खत्म हो गई थी. तब से ये सीट खाली है.
बता दें कि बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के विधान परिषद की कुल 5 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए अधिसूचना 25 जून को जारी हो चुकी है. 2 जुलाई यानी आज नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. नामांकन पत्र 5 जुलाई तक पत्र वापसी की जा सकेगी. 12 जुलाई को वोटिंग होगी. और इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी.