पटना: बिहार के मुंगेर जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. मुंगेर में कल सोमवार को जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर हल्की बारिश में धराहरा स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास महरना गांव में रेल पटरी धंस गई. दरअसल, जमालपुर-क्यूल रेलखंड के बीच महरना गांव के पास अंडरपास पुल संख्या 20 के पास बारिश के कारण मिट्टी धंस गया. मिट्टी धंसने के कारण करीब एक घंटे तक अप और डाउन की ट्रेने दोनों ओर प्रभावित रहीं.
रेल पटरी धंसने की सूचना मिलते ही जमालपुर से रेल अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेल पटरी की मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल परिचालन बाधित हो गया लेकिन अब धीरे धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
घटना के बाद जमालपुर से क्यूल की ओर जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया था फिर बाद में धीरे-धीरे ट्रेन को पास कराया गया, जिसके बाद भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी पार कराया गया. घटना को लेकर करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.
हिन्दुस्थान समाचार