मुंबई/नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि दो हजार मूल्य वर्ग के 97.87% नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. अब सिर्फ 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास मौजूद हैं. ये नोट अब भी वैध हैं.
आरबीआई ने कहा कि चलन में मौजूद दो हजार रुपये मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. ये अब 28 जून, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गया है. इस तरह 28 जून, 2024 तक दो हजार मूल्य के 97.87% बैंक नोट बैंकों में वापस आ गए हैं.
रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में दो हजार रुपये के बैंक नोट भेज रहे हैं.
आरबीआई के मुताबिक ये नोट अब भी वैध हैं. दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा या बदलने के लिए आरबीआई के 19 कार्यालयों अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं.
उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था. आरबीआई ने नवंबर 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को हटाने के बाद दो हजार रुपये के बैंक नोट चलन में लाए थे.
हिन्दुस्थान समाचार