लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में आज सोमवार को सदन में केंद्र सरकार पर हमला बोला. उनके बयान से सदन में हंगामा हो गया. राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी खड़े होकर कड़ी निंदा की.
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने खुद हिंदू बताते है, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. इस बयान पर सदन में काफी हंगामा हुआ. बीजेपी समेत एनडीए के सभी सांसदों में जमकर हल्ला बोला.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी, नरेंद्र मोदी और आरएसएस हिंदू समाज नहीं हैं. ये ठेका नहीं है बीजेपी का.
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े होकर कहा कि हल्ला कर के इतने बड़े मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेता ने कहा कि जो हिंदू होते हैं वो हिंसा करते हैं. देश में करोड़ों लोग खुदको हिंदू कहते हैं, वो हिंसा करते हैं? हिंसा को किसी धर्म के साथ जोड़ना गलत है. इसके बाद अमित शाह ने राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा.