फ्रांस में पार्लियामेंटरी चुनाव के पहले चरण में सुदूर दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली’ ने जीत हासिल की है. इसके बाद ही वामपंथियों ने दंगा करना शुरू कर दिया है. उन लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की. राजधानी पेरिस, ल्योन और बोबीगनी जैसे शहरों में दंगा फैला हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही की पोस्ट में ये दावा किया गया है कि चुनावों के पहले चरण में नेशनल रैली पार्टी की जीत के बाद वामपंथी प्रदर्शनकारियों ने कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की.
ओली लंदन नाम के यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि फ्रांस की सड़कों पर लगभग 10 हजार वामपंथी दंगाई अराजकता फैला रहे हैं. फ्रांसीसी चुनाव के नतीजों के बाद वामपंथी कार्यकर्ता सड़कों पर आगजनी, पटाखे चला रहे हैं, आंसू गैस और धुएं के गोले छोड़ रहे हैं और दुकानों में लूटपाट कर रहे हैं.
स्वीडिश पत्रकार पीटर स्वीडन ने कहा कि फ्रांसीसी चुनाव के पहले चरण में दक्षिणपंथी दलों की जीत के बाद वामपंथी दंगे भड़का रहे है.