बिहार के शेखपुरा में बैंक लूट की खबर सामने आई है. शहर के श्रीकृष्णा चौक स्थित शेखपुरा-बरबीघा एक्सिस बैंक में अपराधियों ने 50 लाख रुपये की लूटपाट की है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंककर्मी को बंधक बनाकर लूट वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है.
बैंक लूटने लगभग 12 अपराधियों पहुंचे थे. बैंक के खुलते ही सभी अपराधी पिस्टल के बल पर अंदर घुसकर बैंककर्मी को कैद कर लिया, फिर 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बैंककर्मी और अन्य लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.