बिहार में एक के बाद एक पुल ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है. किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में बूंद नदी पर बना पुल धवस्त हो गया. पानी का दबाव नहीं झेल पाने के कारण पुल का एक पाया नदी के तेज बहाव में करीब दो फीट धंस गया.
इसके साथ ही पुल का पहला भाग का रिटर्न वाल भी टूटकर नदी में धराशायी हो गया. पुल टूटने के डर से वाहनों पर सवार होकर आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं, मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता आलोक भूषण ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच किया है.