नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व सोमवार को कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्थगन प्रस्ताव पेश कर दिया. वेणुगोपाल ने स्थगन प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि वे सदन की सारी कार्यवाही रोककर पहले नीट-यूजी और यूजीसी नेट की परीक्षाओं में हुई कथित धांधली पर चर्चा कराना चाहते हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद वी. मणिकॉम ने भी स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
उल्लेखनीय है कि अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद सदन को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करना है. सदन के नियम और परम्परा के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर ही चर्चा हो सकती है. पर विपक्ष इसे रोककर पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की नाकाम और परीक्षाओं में कथित तौर पर पेपर लीक की चर्चा पहले कराने की मांग पर अड़ा हुआ है. इसी के चलते शुक्रवार को सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित की गई थी.
सोमवार को कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व कांग्रेस की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव से साफ है कि आज भी सदन में चर्चा की बजाय हंगामा होने के ही आसार अधिक हैं.
हिन्दुस्थान समाचार