दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. राउज एवेन्यू की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत के लिए तिहाड़ जेल भेजा दिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उनकी 3 दिन की CBI हिरासत खत्म होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी.
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 3 दिन के लिए CBI हिरासत में भेज दिया गया था.