बिहार में एक ही महीने में पांच पुलों के गिरने के बाद राजनीति तेज हो गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है. वहीं, इसके बचाव करार देते हुए एनडीए नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसे साजिश बताया है.
दरअसल आज शनिवार को मधुबनी में 75 मीटर लंबे पुल का गार्डर टूट गया जिससे पुल जमींदोज हो गया. अब इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 9 दिन में केवल और केवल मात्र 5 पुल ही गिरे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 6 दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 9 दिन में 5 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं हैं. पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ों रुपये को स्वघोषित ईमानदार लोग ना कह कर ‘शिष्टाचार’ कह रहे हैं.’
अब इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए पुल गिरने के कारण की जांच की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने सरकार का बचाव करते हुए कहा, ‘ठेकेदार की गलती से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, घटिया किस्म का उसमें मेटेरियल दिया होगा, पुल का गिर जाना अलग बात है, उस पर बिहार सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है, उन्होंने कहा, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है की बिहार में बार–बार पुल टूट रहा है? पहले पुल नहीं टूट रहा था, 1 महीना पहले ऐसा नहीं हो रहा था, अब ऐसा क्यों हो रहा है ? हमे लगता है कि इसमें कहीं न कहीं साजिश भी है.’