मधुबनी: जिला के अररिया गांव निवासी राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस उपलब्धि से जिला के लोगों में खुशी का माहौल है.
पूर्व मंत्री, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की इस ऐतिहासिक सफलता और पद प्राप्ति पर शनिवार को स्थानीय बुद्धिजीवियों, गणमान्य लोगों सहित समाज सेवियों ने संजय झा को बधाई दी है.
प्रबुद्ध लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ. संजीव कुमार झा ने कहा कि मिथिलांचल गौरवान्वित है. ऐतिहासिक क्षण में आमजन की अप्रतिम मनोभाव से मुक्त कंठ एक मात्र स्लोगन सबतरि गुंज उठा.
हिन्दुस्थान समाचार