राजद सुप्रीमो लालू यादव आपातकाल को याद कर इंदिरा गांधी का बचाव करते दिखे. उन्होंने कहा कि देश में जब आपातकाल लगाया गया था तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कई नेताओं को जेल में डाला, लेकिन कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया था.
लालू यादव ने एक्स पर अपने और पत्रकार नलिन वर्मा द्वारा लिखे आर्टिकल ‘1975 में संघ की चुप्पी’ को शेयर किया. उन्होंने लिखा कि आपातकाल देश के लोकतंत्र पर एक दाग है, लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि 2024 में कौन है, जो विपक्ष का सम्मान नहीं करता. आगे उन्होंने लिखा कि मैं जयप्रकाश नारायण द्वारा गठित उस संचालन समिति का संयोजक था, जिसे इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गठित किया गया था.
लालू यादव ने आगे कहा कि आपातकाल के दौरान मैं 15 महीनों से ज्यादा समय तक मीसा एक्ट के तहत जेल के अंदर था. आज बीजेपी नेता आपातकाल के बारे में बात करते हैं, लेकिन मोदी, जेपी नड्डा और अन्य मंत्रियों के बारे में हमने ऐसा कुछ नहीं सुना. हालांकि, ये लोग आज स्वतंत्रता के मूल्यों पर भाषण देते हैं
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा ने हम लोगों में से कई लोगों को जेल में डाला था, लेकिन उन्होंने हमारे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया. और न ही उनके मंत्रियों ने हमें राष्ट्र विरोधी या देश द्रोही नहीं कहा.