नीट पेपर लीक मामले को लेकर CBI फुल एक्शन मोड में हैं. सीबीआई ने गुजरात के 4 जिलों में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार गुजरात के गोधरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद के ठिकानों पर CBI की रेड पड़ी है. इसमें CBI ने झारखंड के हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी अरेस्ट कर लिया है. जमालुद्दीन पर प्रिंसपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप लगा है. पूछताछ में पता चला है कि जमालुद्दीन पेपर लीक करने में काफी मदद की थी.
बता दें कि गुजरात पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से 4 आरोपियों को रिमांड की मांग की गई थी. सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला अदालत में अपील की थी कि एजेंसी को इन आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच करने की जरूरत है.