नई दिल्ली: पवित्र अमरनाथ यात्रा की आज से शुरूआत हो चुकी है. भोलेनाथ के भक्त अपने अराध्य के दर्शन करने के लिए निकल गए हैं. सभी के मुख पर अलग छटा नजर आ रही है और मन में बाबा बर्फानी को देखने की लालसा लगती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भगवान शिव के दर्शन से उनके अनुयायियों में अपार ऊर्जा का संचार होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा बर्फानी के दर्शन और वंदन से जुड़ी यह यात्रा शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार करने वाली होती है. उनकी कृपा से सभी श्रद्धालुओं का कल्याण हो, यही कामना है. जय बाबा बर्फानी!”
हिन्दुस्थान समाचार