पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी महिला मोर्चा की एक नेता को घसीटने, पीटने और नग्न करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि TMC कार्यकर्ताओं ने उसे नग्न कर बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई की है. पीड़िता ने कूचबिहार पुलिस स्टेशन में प्रथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत की है कि 25 जून को जब वह खेत में काम करने गई थी, इसी दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया और नग्न कर पीटा. पीड़ित महिला ने बताया कि वो अल्पसंख्यक होने के बावजूद भी बीजेपी में शामिल हो गई थी. जिसके कारण उसे सजा दी गई है.
बता दें कि इस मामले के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखकर इस घटना पर जांच करने की मांग की है.उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “यह घटना न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र पर भी एक गंभीर आघात है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि दोषियों को सख्त सजा मिले और पीड़िता को न्याय मिले.”