नई दिल्ली: ईडी ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में 8वीं पूरक चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने इस चार्जशीट में विनोद चौहान को आरोपी बनाकर आरोप लगाया है कि उसने हवाला के जरिये आम आदमी पार्टी को रिश्वत की रकम पहुंचाई.
ईडी ने आठवीं पूरक चार्जशीट दाखिल करते हुए अब तक नौ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने इसके पहले 17 मई को सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. सातवीं चार्जशीट में ईडी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया था. ईडी ने 10 मई को छठी पूरक चार्जशीट दाखिल की, जिसमें बीआरएस नेता के कविता, चनप्रीत सिंह, दामोदर शर्मा, प्रिंस कुमार, अरविंद सिंह को आरोपी बनाया गया था.
बता दें इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता हैं. इसमें अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं, जबकि संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार