मुंबई: जालना जिले के कदावंची गांव के पास समृद्धि हाइवे पर बीती रात दो कारों की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए. जालना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात नागपुर से मुंबई जा रही अर्टिका कार रात करीब 11:30 बजे कदावंची गांव के पास गलत साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. मौके पर जान गंवाने वालों में फैयाज शकील मंसूरी, फैजल शकील मंसूरी, अलमेश मंसूरी ,प्रदीप लक्ष्मण मिसाल (38), संदीप माणिकराव बुधवंत (30) और विलास सूदन कायंदे (28) शामिल हैं. चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
हिन्दुस्थान समाचार