देहरादूनः उत्तराखंड में बाबा केदार नाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की आंकड़ा बढ़ती ही जा रही है. श्रद्धालुओं में बाबा केदार नाथ के दर्शन के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं भक्तों का आंकड़ा 10 लाख के ऊपर पहुंच गया है. हर दिन 6-7 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे है.
50 दिन में 10 लाख श्रद्धालु
बता दें कि केदार नाथ धाम के कपाट 10 मई को खुला था, केवल 50 दिन में तीर्थयात्रियों की संख्या दस लाख से ऊपर पहुंच गई है. पिछले वर्ष बाबा केदार नाथ के दर्शन के लिए 19.07 लाख श्रद्धालुओं आए थे. जबकि इस वर्ष इतने कम समय में यात्रियों की संख्या 10 लाख हो चुकी है.
बड़ी संख्या में एनआरआई पहुंच रहे
10 मई को जब यात्रा शुरू हुई थी तब औसतन 25 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार को ऑफलाइन पंजीकरण बंद करना पड़ा. और उस दौरान तीर्थ यात्रियों को रोक रोक कर ऋषिकेश से आगे बढ़ने दिया गया ताकि यात्रा भीड़ को नियंत्रित कर सके. वहीं, तीर्थयात्रियों में से विदेशी यात्रियों की संख्या केवल 3 है, जबकि बड़ी संख्या में एनआरआई पहुंचे है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह पिछले वर्ष से भी ज्यादा है. हमारी सरकार का ध्यान अब केदारनाथ हेमकुंड रोपवे पर है. हर वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके लिए सुविधाएं बढ़ा रहे है.