दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शनिवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. इसमें JDU नेता संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि संजय झा को ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी.
इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने पर भी प्रस्ताव लाया गया. साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और आरक्षण के बढ़े दायरे को लागू करने पर भी सहमती बनी.
कौन हैं संजय कुमार झा?
संजय कुमार झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता माने जाते हैं. उन्होंने बिहार सरकार में जल संसाधन और सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली. वे बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. 2024 में बिहार से बशिष्ठ नारायण सिंह के स्थान पर जदयू से निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे.