मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) बालाघाट जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे यहां जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन स्थित मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 43 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉकफोर्स के 28 जांबाज सिपाहियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हॉकफोर्स के जांबाज सिपाहियों का ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन करेंगे. वे शनिवार को बालाघाट प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे यहां दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
हॉकफोर्स के एएसपी देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा हॉकफोर्स के 28 जवानों और पुलिस अधिकारियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया जाएगा. ये जवान और अधिकारी एक अप्रैल 2024 को लांजी के पितकोना केरझिरी के जंगल क्षेत्र में हुई नक्सली मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में शामिल रहे. इस मुठभेड़ में 25 जवानों व अधिकारियों की टीम ने 43 लाख रुपये के ईनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इसमें दो हार्डकोर नक्सली डिवीजन कमांडर रैंक की महिला नक्सली साजंती उर्फ क्रांति व एसीएम रघु उर्फ शेरसिंह को मार गिराने में सफलता मिली थी. इस मुठभेड़ में 25 जवान और पुलिस अधिकारी तथा इससे पूर्व बोरवन-सिरका जिला बालाघाट, जामसेहरा बालाघाट और मंडला के लालपुर में हुई पुलिस व नक्सल के बीच हुई मुठभेड़ में सफलता पाने वाले दो जिला बल व एक हॉकफोर्स के जवानों का क्रम से पूर्व पदोन्नति (ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन) सीएम डॉ. यादव द्वारा दी जाएगी.
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री एक घंटे पुलिस परिवारों के साथ रहेंगे और उनसे चर्चा करेंगे. इस अवसर पर जिले में पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की जवाबी कार्रवाई और प्रशिक्षण पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसका मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे. प्रदर्शनी में नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस के प्रयासों को भी दर्शाया गया है.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह 10:20 बजे भोपाल स्थित स्टेट हेंगर से रवाना होकर 10:55 को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे. यहां से वे 11 बजे रवाना होकर बालाघाट में पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर 11:40 बजे उतरेंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद वे इतवारी बाजार स्थित कृषि मंडी में होने वाले श्री अन्न संवर्धन अभियान वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के कार्यकाल में नक्सलियों को मार गिराने वाले जवानों को आउट ऑफ प्रमोशन देने का यह पांचवा कार्यक्रम है. इससे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दे चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार