नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उन्हें कल तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें आडवाणी को एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट (बुजुर्गों का इलाज करने वाला विभाग) के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था. उम्र संबंधित दिक्कतों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लाल कृष्ण अडवाणी इस समय 96 वर्ष की आयु के हैं और उम्र संबंधित दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. उनका नियमित घर पर चेकअप होता है. हाल ही में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार