नई दिल्ली: देश में प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ स्टॉक्स को 267 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अल्ट्राटेक खरीदेगी. इस सौदे की कुल कीमत करीब 1,885 करोड़ रुपये हो सकती है.
अल्ट्राटेक सीमेंट्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. आज बाजार में कारोबार के दौरान इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 11.43% की तेजी देखने को मिली है. ये 292.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 5 दिन में इंडिया सीमेंट्स के शेयर में 26.52% और एक महीने में 37.06 % की तेजी देखने को मिली है.
हिन्दुस्थान समाचार