राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी 5 वर्ष के लिए मोदी सरकार 3.0 का विजन रखा. अपने अभिभाषण की शुरुआत में राष्ट्रपति मुर्मु ने 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी. साथ ही नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला को भी बधाई दी.
‘आपातकाल सीधे हमले का काला अध्याय’
राष्ट्रपति मुर्मू ने आपातकाल को लेकर कहा कि आज 27 जून है. 25 जून 1975 को देश में आपातकाल संविधान पर बड़े और सीधे हमले का काला अध्याय था. इस दौरान विपक्ष ने हंगामा करना किया. राष्ट्रपति के इस अभिभाषण को लेकर पीएम मोदी ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया.
‘CAA के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू’
राष्ट्रपति ने सीएए कानून पर कहा, ‘सीएए कानून के तहत सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है; मैं ऐसे लोगों के बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.’
‘परीक्षा में पेपर लीक मामले में उच्च-स्तरीय जांच’
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं के मामलों की उच्च-स्तरीय जांच की जा रही है; दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है.सरकार पेपर लीक के दोषियों को सजा दिलाने ते लिए प्रतिबद्ध है. पेपर लीक के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.’
महिला आरक्षण कानून पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘लोकसभा और विधानसभाओं में अधिक भागीदारी की मांग करने वाली महिलाओं को महिला आरक्षण कानून से अधिकारसंपन्न बनाया गया है.’
‘इस बार के बजट में ऐतिहासिक कदम’
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की विकास गति को तेज किया जाएगा. आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे. किसानों को लेकर मुर्मु ने कहा, ‘किसानों को 20 हजार करोड़ ट्रांसफर किए गए. हम किसानों को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर करेंगे.’
सरकार ने गांव के सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ा
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि सरकार ने गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.8 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है. सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है.