महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. दरअसल शरद पवार ने एमवीए में सीट शेयरिंग को ये स्पष्ट कर दिया है कि वे कोई समझौता नहीं करेंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के एक नेता ने अपने सुप्रीमो ने शरद पवार के हवाले से कहा कि विधान सभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए प्रशांत जगताप ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राकांपा (एसपी) अपने महा विकास अघाड़ी सहयोगियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन ऐसे विधानसभी चुनाव में नहीं होगा.