बिहार टीईटी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने टीईटी परीक्षा(Bihar TET 2024) को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दी है. ये परीक्षा बिहार में 26-28 जून के बीच होने वाली थी.
BSEB ने अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए टीईटी की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसे लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इस नोटिस के अनुसार परीक्षा की बदली गई तारीख की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा की तारीख 28 और 29 जून को तय की थी. यही वजह है कि बिहार में सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दो दिनों के अंदर नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.