हरियाणा: गुरूग्राम जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में आज सुबह तेज ब्लास्ट हुआ. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई मजदूर घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ. घटनास्थल पर पुलिस और फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौजूद है. राहत-बचाव का कार्य जारी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल एक मजदूर मलबे में दबे होने की खबर है. जिसको निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. हादसा देर रात 2:30 बजे की है. इस फैक्ट्री में फायरबॉल बनाया जाता है.