बीजिंग: चीन के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित गुआंग्डोंग प्रांत में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है. चीन की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने शुक्रवार दोपहर में कहा कि मीझोउ शहर में 38 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसने कहा कि इसी शहर में इसके पहले 9 लोगों की मौत हुई थी.
सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने शुक्रवार दोपहर में कहा कि मीझोउ शहर में 38 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इसने कहा कि इसी शहर में इसके पहले 9 लोगों की मौत हुई थी. इसी हफ्ते की शुरुआत में, मेझाऊ शहर से 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया था. वहीं 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग बिजली की किल्लत से जूझ रहे थे. बाढ़ के हालात को देखते हुए शहर के प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण की आपातकालीन कार्रवाई को सबसे गंभीर स्तर यानि लेवल-1 पर पहुंचा दिया. चीन में बाढ़ नियंत्रण की आपातकालीन व्यवस्था में चार स्तर होते हैं. आसपास के दक्षिणी प्रांत फ़ुज़ियान में भी भारी बारिश हुई है. वहां अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 जिलों के लगभग 5 लाख 86 हजार लोग इससे प्रभावित हुए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार