ईडी ने आज शुक्रवार को वाराणसी में झुनझुनवाला के परिवार के ऑफिस और घर पर छापेमारी की है. सुबह 7 बजे ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची.
हालांकि, इसकी जानकारी रोबार जगत और उद्यमियों तक पहुंच गई थी, जिसके बाद कई लोग अलर्ट नजर आए. झुनझुनवाला फैमिली की खाद्य तेल झूला एक नामी ब्रांड है. इसी से जुड़ी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार ईडी नाटीइमली स्थित दीनानाथ झुनझुनवाला के घर पहुंची. फिर दूसरी टीम उनके परिवार के ही महेश झुनझुनवाला के ऑफिस पर आ धमकी. दोनों ही जगहों पर कई घंटों तक छापेमारी चलती रही.
ईडी अधिकारियों के अनुसार ये 2000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला है. वाराणसी के अलावा दिल्ली, हरियाणा समेत 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है.