आज पूरा विश्व 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इसे लेकर बिहार के कई लोग में उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई योगा करते नजर आ रहे हैं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने योग किया. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि आप सभी को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होकर योगा किया. उन्होंने एक्स पर संदेश दिया, ”इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, हम सब योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और उसके लाभों को आत्मसात करें. योग केवल हमारे शरीर को नहीं, बल्कि हमारी सोच और जीवन दृष्टिकोण को भी बदलता है. यह हमें एक स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर करता है.”
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समस्तीपुर के सरायरंजन में योगाभ्यास किया. इस अवसर पर अन्य कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, इसको जीवन का अंग बनाना चाहिए और नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए.
Tags: International Yoga Day 2024Nityanand RaiSamrat ChaudharyVihay Sinha