नीट पेपर लीक मामले में राजद नेता के निजी सचिव प्रीतम कुमार से आज शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पूछताछ करेगी.
प्रीतम कुमार से NH गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए कॉल किए जाने के मामले में पूछताछ की जाएगी. साथ ही प्रीतम कुमार और पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु के बीच का रिलेशन जानने की कोशिश करेगी.
बता दें कि EOU की टीम कर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी. आज दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के सामने EOU पेपर लीक से जुड़े सबूत पेश करेगी.
बताया जा रहा है कि जिस तरह से EOU की टीम अभ्यर्थियों से सार्वजनिक तौर पर पूछताछ के EOU हेड ऑफिस बुलाया गया था उससे राज्य सरकार नराज है. साथ ही EOU ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का मीडिया ट्रायल होने से सरकार ने नाराजगी जताई है.
राज्य सरकार ने इस मामले पर EOU के अधिकारियों को गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है. EOU और भी अभ्यर्थियों से पूछताछ करेगी. EOU अब ऑफिस बुलाने की बजाय अभ्यर्थियों के घर जाकर ही पूछताछ करने की संभावना है.