10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को श्रीनगर में योग दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. दुनिया के नेता अब योग पर बात कर रहे हैं. योग पर अब रिसर्च हो रहे हैं. योग टूरिज्म का नया ट्रेंड चला है.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को योग साधना की भूमि बताते हुए यहां से दुनिया भर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दस साल पहले, मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
बारिश के चलते श्रीनगर के एसकेआईसीसी के हाल में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. पहले यहां सात हजारों लोगों के साथ डल झील के किनारे खुले आसामान में योग किया जाना था लेकिन बारिश के कारण अब कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इसे हॉल में किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार