IIT बॉम्बे ने रामायण पर आधारित नाटक (राहोवन) के माध्यम से भगवान राम और माता सीता का अपमान करने पर 8 छात्रों पर जुर्माना लगाया है. आईआईटी ने आरोपी एक छात्र पर 1.2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की इस राशि को छात्र को 20 जुलाई तक देना होगा.
प्रौद्योगिकी संस्थान ने कहा कि अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो दंड को और अधिक कड़ा किया जाएगा. IIT बॉम्बे ने नोटिस को ‘आईआईटी बी फॉर भारत’के एक्स पर शेयर किया है.
जिन आरोपी छात्रों की पढाई पूरी नहीं हुई है, उन छात्रों को 40 हजार जुर्माना लगाया गया है. साथ ही इन छात्रों को हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है. जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
बता दें कि 31 मार्च को IIT बॉम्बे के ओपन एयर थिएटर में एक नाटक का आयोजन हुआ था. इस नाटक का नाम ‘राहोवन’ था. इस नाटक में सनातन धर्म और संस्कृति के साथ ही भगवानराम, माता सीता और लक्ष्मण के प्रति अभद्र भाषा का स्तेमाल किया गया. साथ ही इसमें भगवान राम को शैतान के रूप में वर्णित किया गया था. छात्रों ने ये दर्शाया कि भगवान राम माता सीता के प्रति हिंसक व्यवहार करते थे.